भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जीआई उत्पादों की डिजिटल ब्रांडिंग विषयक दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन गुरुवार को बीएयू में हुआ। इस सेमिनार में जीआई और ब्रांडिंग विशेषज्ञों ने ऑनलाइन प्लेटफार्मों का उपयोग करके जीआई उत्पादों की आकर्षण को कैसे बढ़ाया जा सकता है, पर चर्चा की। साथ ही प्रस्तुतियों में सोशल मीडिया मार्केटिंग, ई-कॉमर्स रणनीति और कंटेंट निर्माण जैसे विषयों पर विस्तार से बताया, ताकि उत्पाद की दृश्यता बढ़ाई जा सके। सेमिनार में विशेषज्ञों और प्रतिभागियों के बीच डिजिटल ब्रांडिंग के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा हुई। डिजिटल माध्यमों से विश्वास बनाने, प्रामाणिकता बनाए रखने और वैश्विक बाजारों से जुड़ने जैसे विषयों पर विस्तार से विमर्श किया गया। इस अवसर पर अन्य राज्यों के जीआई उत्पाद ब्रांडों की सफलता की कह...