मेरठ, अप्रैल 27 -- मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता यूपी बोर्ड में एक समय आया कि जीआईसी स्कूलों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहता था, लेकिन दो साल में बोर्ड परीक्षा परिणाम में जीआईसी स्कूल भी पीछे नहीं रह रहे हैं। शानदार प्रदर्शन करते हुए जीआईसी स्कूल नाम रोशन कर रहे हैं। पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज ने 2025 के परीक्षा परिणाम में कमाल किया है। स्कूल के समर्थ शर्मा ने हाईस्कूल में 92.50 प्रतिशत अंक हासिल किए। इंटरमीडिएट में सोनू ने 81.4 प्रतिशत अंक पाए हैं। हाईस्कूल में अलकामा ने 80.30 और रोहन ने 80 प्रतिशत अंक हासिल किए। हाईस्कूल का परिणाम 90.60 प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य उपेंद्र सिंह व उप प्रधानाचार्य प्रशांत चौधरी ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। हाईस्कूल में 91 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 85.5 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। हस्तिनापुर...