चम्पावत, सितम्बर 21 -- सर्व मंगलम् संस्था गुप्तकाशी (रुद्रप्रयाग) की ओर से विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर राज्य स्तरीय चार्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जीआईसी सिप्टी चम्पावत के कक्षा 12 के छात्र सचिन गड़कोटी ने वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। डाकसेवा से प्राप्त प्रमाणपत्र, ट्राफी और साहित्य पुस्तकों की किट को पीटीए अध्यक्ष जगत सिंह बिष्ट एवं एसएमसी अध्यक्ष महेश भट्ट और प्रधानाचार्य सामश्रवा आर्य ने छात्र को सौंपी। इस दौरान विद्यालय परिवार ने छात्र को सम्मानित किया। आयोजक संस्था के अध्यक्ष आनंदमणि सेमवाल, मानवाधिकार संरक्षण समिति अध्यक्ष ललित मोहन जोशी और उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव पुष्पा मानस ने विजेता छात्र को शुभकामनाए दी। बताया कि जय बद्री जय केदार, नशामुक्त हो हर परिवार के उद्देश्य को लेकर यह प्रतियोगिता ...