सुल्तानपुर, दिसम्बर 20 -- सुल्तानपुर, संवाददाता । राजकीय हाईस्कूल सरैया भरधी धनपतगंज सुलतानपुर के छात्र-छात्राओं को नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. संगीता ने हरी झण्डी दिखाकर बस को रवाना किया । प्रधानाचार्य ने बताया कि इस भ्रमण का मुख्य उद्‌देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ - साथ व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था। इस शैक्षणिक भ्रमण में कक्षा नौ एवं 10 के छात्र छात्राए, शिक्षक शिक्षिकाए सम्मिलित हुए । भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने उद्यान विज्ञान के प्राचार्य भगवानदीन ने बच्चों को फल, सब्जियां, फूल, मसाले और सजावटी पौधों को उगाने उनकी देखभाल करने और उनके उत्पादन के बारे में बताया तथा साथ ही साथ विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए क्या प्रक्रिया होती है। विस्तृत ...