रुद्रपुर, सितम्बर 24 -- शांतिपुरी, संवाददाता। आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज, शांतिपुरी में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई का स्थापना दिवस हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. बीसी भट्ट, पीटीए अध्यक्ष मोहन सिंह कोरंगा और एनएसएस प्रभारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस दौरान एनएसएस प्रभारी ने स्वयंसेवकों को एनएसएस के उद्देश्य, महत्व और मुख्य कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को एक आदर्श स्वयंसेवक बनने और समाज हित में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम को शिक्षक-अभिभावक संघ अध्यक्ष मोहन सिंह कोरंगा, पूर्व प्रभारी फकीर चंद, सह प्रभारी प्रियंका पवार और हिन्दी प्रवक्ता एनपी सिंह ने भी संबोधित किया। इस मौके पर ...