रुद्रपुर, सितम्बर 13 -- सितारगंज, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) ऊधमसिंह नगर के तत्वावधान में जीजीआईसी सितारगंज में विकासखंड स्तरीय गणित मेला आयोजित किया गया। सीनियर वर्ग की गणित प्रतियोगिता में जीआईसी शक्तिफार्म के छात्र मुरली राय और जूनियर वर्ग में जीआईसी सितारगंज की छात्रा गायत्री पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शनिवार को गणित मेले का शुभारंभ जीजीआईसी की प्रधानाचार्य अर्चना पाठक ने किया। प्रतियोगिता में विकासखंड के 37 विद्यालयों ने भाग लिया, जिनमें सीनियर वर्ग के 9 और जूनियर वर्ग के 28 विद्यालय शामिल थे। सीनियर वर्ग में जीआईसी शक्तिफार्म के मुरली राय प्रथम, शिवम चौबे द्वितीय और जीजीआईसी सितारगंज के नवनीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग में जीआईसी सितारगंज की गायत्री पाल ने पहला, जीजीयूपीएस सितारग...