बाराबंकी, फरवरी 14 -- बाराबंकी। राजकीय पॉलीटेक्निक व राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों ने कुर्सी रोड औद्योगिक क्षेत्र में लगी इकाइयों का भ्रमण किया। इण्डियन इण्डस्ट्री एसोसिएशन (आईआईए) के सहयोग से छात्रों ने स्थित बिजली उपकरणों की उत्पादक इकाई ट्रू पॉवर लिमिटेड फैक्ट्री में बिजली तार के केबल, अर्थिंग लाइटिंग अरेस्टर, इलेक्ट्रोप्लेटिंग आदि के उत्पादन की प्रक्रिया को देखा। आईआईए के लचेयरमैन कैप्टेन राजेश तिवारी ने छात्रों को बताया कि वह नौकरी लेने नहीं देने वाले बने। उन्होंने बताया कि कोई भी युवक कैसे अपना उद्यम प्रारंभ कर सकता है। अपरेंटिस योजना व मुख्यमंत्री युवा रोज़गार योजना के विषय में जानकारी दी। इस मौके पर राजकीय हाई स्कूल मित्ताई के 25, जीआईसी निन्दुरा के 32 व राजकीय पालीटेक्निक के 28 छात्र शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...