चम्पावत, नवम्बर 23 -- एडीएम कृष्णनाथ गोस्वामी एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल के दिशा-निर्देश में जनपद की तहसील बाराकोट अंतर्गत जीआईसी रेगडू में स्कूल सुरक्षा एवं आपदा जागरूकता पर व्यापक जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कार्मिकों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं, उनसे बचाव एवं आपदा के समय सही व्यवहार के संबंध में जानकारियां दी गई। प्रशिक्षकों की ओर से भूस्खलन, बाढ़, बादल फटने एवं भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों, सुरक्षित स्थानों की पहचान, परिवार एवं पालतू पशुओं को सुरक्षित रखने के उपायों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में भूकंप सुरक्षा एवं बचाव, भूस्खलन व बाढ़ की स्थिति में सतर्कता, प्राथमिक उपचार, सीपीआर तकनीक, घायल व्यक्ति को स...