रुडकी, नवम्बर 6 -- पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गुरुवार को अभिभावक-शिक्षक संगठन बैठक हुई। जिसमें पीटीए की कार्यकारिणी गठित की गई। बैठक में पीटीए अध्यक्ष तसव्वुर को चुना गया। विद्यालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार मलिक ने की। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यार्थी कल्याण तथा विद्यालय विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर सार्थक विचार-विमर्श किया गया। इसके बाद पीटीए कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें तसव्वुर अध्यक्ष, प्रधानाचार्य सुबोध कुमार मलिक उपाध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष देवेंद्र पाल को चुना गया। इस मौके पर दुर्गेश नंदिनी, सीमा राव, रविंद्र बिजलवान, सतेंद्र कुमार, अशरफ, राहुल सक्सेना, शबनम, भारती वर्मा मौजूद रहे। ...