उरई, अक्टूबर 22 -- उरई। मंडल स्तरीय एथलेटिक्स में जालौन ललितपुर और झांसी के छात्र-छात्राएं जीआईसी के मैदान में खेलकूद में प्रतिभा दिखाएंगे।24 से होने वाली मंडलीय विद्यालय प्रतियोगिता की तैयारी में माध्यमिक शिक्षा विभाग जुटा हुआ है। 59वीं मंडलीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता राजकीय इंटर कॉलेज उरई में 24, 25 और 26 अक्टूबर को होनी है। प्रतियोगिता में झांसी ललितपुर और जालौन के जिला स्तर के विजेता खिलाड़ी विभिन्न खेलकूद में अपना हुनर दिखाएंगे। संयुक्त शिक्षा निदेशक झांसी मंडल झांसी राजू राणा, जिला विद्यालय निरीक्षक जालौन राजकुमार पंडित के साथ डीआईओएस झांसी मंडल झांसी रती वर्मा और डीआईओएस ललितपुर ओपी सिंह के साथ जीआईसी उरई प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार सिंह तथा प्रतियोगिता नोडल नितेंद्र राजपूत के निर्देशन में खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न होगी। ...