मुजफ्फर नगर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरनगर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उप्र द्वारा जीआईसी मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। इसका उद्घाटन भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने किया। प्रदर्शनी 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 2 अक्तूबर तक लगी रहेगी। चित्र प्रदर्शनी का उद्देश्य आम नागरिकों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना और उन्हें सेवा कार्यों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करना है। चित्र प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन के अब तक के सफर के अलावा केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, महिला सशक्तीकरण, स्टार्टअप एवं स्वरोजगार सहित...