मुजफ्फर नगर, जनवरी 13 -- शहर के राजकीय इंटर कालेज के मैदान में बच्चों व बड़ों के लिए करोड़ों की धनराशि खर्च कर तैयार हुए हैप्पीनेस पार्क की रौनक छह महीने में ही गायब हो गई। वहां बच्चों के मनोरंजन के लिए शुरू कराई गई टॉय ट्रेन की आवाज भी पूरी तरह से बंद हो गई। स्टाफ का खर्च भी निकलने से ठेकेदार ने एमडीए अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए दोनों का संचालन करने से हाथ खड़े कर दिए। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीणा ने शहर के बच्चों के लिए एक बेहतर मनोरंजन का स्थान चिन्हित कर उनके लिए झूले व टॉय ट्रेन स्टेशन स्थापित किया था। महावीर चौक स्थित जीआईसी मैदान में बनाए गए इस पिकनिक स्पाट पर बच्चों के साथ बड़ों के लिए भी महाराजा परिक्षित हैप्पीनेश पार्क बनाया था, जहां म्युजिक सिस्टम लगाकर एकांत स्थान बनाया था। इन दोनों स्थानो...