आगरा, मई 23 -- क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। शनिवार और रविवार को आगरा के क्रिकेट प्रेमी बड़ी स्क्रीन पर आईपीएल मैच देख सकेंगे। जीआईसी मैदान पर आईपीएल फैन पार्क में क्रिकेट प्रेमी मैच देखने के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर पुरस्कार भी जीत सकेंगे। डीसीएए के अध्यक्ष सुनील जोशन ने शुक्रवार को बताया कि 24 और 25 मई को जीआईसी ग्राउंड में आईपीएल फैन पार्क में सभी के लिए एंट्री नि:शुल्क रहेगी। फैन पार्क में न केवल रोमांचक क्रिकेट एक्शन देखने को मिलेगा, बल्कि फेस पेंटिंग, सीटियां, चियरिंग, मस्ती और फैंस के लिए ढेरों मजेदार खेल भी होंगे। मौके पर म्यूजिक, मर्चेंडाइज, फूड स्टॉल्स, और आधिकारिक आईपीएल स्पॉन्सर्स की खास एक्टिविटीज़ भी होंगी। आगरा क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि फैन पार्क का उद्देश्य है कि हर क्र...