सीतापुर, अक्टूबर 13 -- सीतापुर, संवाददाता। शहर के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में सोमवार को विकसित भारत बिल्डथॉन का लाइव प्रसारण किया गया है। इस कार्यक्रम में कक्षा छह से लेकर इंटमीडिएट तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया है। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विद्यालय के तीन स्मार्ट क्लासेज में हुआ है। इस दौरान बच्चों ने अपने मॉडलों का भी प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि शिक्षक एमएलसी प्रतिनिधि पंकज पांडेय ने बताया यह कार्यक्रम बच्चों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया इस कार्यक्रम से बच्चों की रुचि और उनके बैद्धिक विकास को जानने में मदद मिली है। इन बच्चों को रुचि के हिसाब से सही दिशा और मार्ग दर्शन दिया जा सकेगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा इस कार्यक्रम में बच्चों की तरफ से आए विचारों ने देश के...