उन्नाव, नवम्बर 18 -- सफीपुर। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने नृत्य, नाटक व लोकगीत जैसी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों का मन जीत लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ शालिनी की सरस्वती वंदना से हुआ। प्राचार्या रचना निगम व आमंत्रित अभिभावकों ने वार्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित छात्राओं में श्रेया, मुस्कान, रिषी शुक्ला, प्रियांशी, रजनी, दीक्षा चौरसिया, रिंकी शुक्ला, महिमा दुर्गा, एकता, रिया शुक्ला सहित कल्चरल, लिटरेसी, खेलकूद और समर कैंप में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली कई छात्राएँ शामिल रहीं।कार्यक्रम में सिम्मी बानो, वंदना शुक्ला, अंजू राठौर, अमृता सिंह, शिखा गुप्ता, गैसुलता गौड़, देवेश और पीटीए अध्यक्ष रामप्रसाद सहित अनेक अभिभावक ...