रुद्रपुर, सितम्बर 11 -- सितारगंज। भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वावधान में जीआईसी सितारगंज में मानक लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान रिसोर्स पर्सन कोयल कांबोज और वोकेशनल अध्यापक सलमान हैदर ने पीपीटी के माध्यम से छात्रों को उत्पादों की गुणवत्ता संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज शक्तिफार्म की प्रवक्ता मुक्ति जोशी और जीआईसी के प्रधानाचार्य शरद चंद्र पंत ने संयुक्त रूप से किया। संचालन प्रवक्ता नरेश चंद्र गहतोड़ी, प्रवक्ता धर्मेंद्र चौबे और सहायक अध्यापक चंदन डसीला ने किया। इसी क्रम में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में गणेश कुमार प्रथम, यशपाल द्वितीय और अमित कुमार तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...