मेरठ, अप्रैल 28 -- यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम आने के बाद माध्यमिक व राजकीय स्कूलों में कक्षा 11वीं में स्थायी प्रवेश शुरू हो चुके हैं। अधिकांश स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा रही है। पीएमश्री जीआईसी इंटर कालेज के उप प्रधानाचार्य प्रशांत चौधरी ने बताया कि स्कूल में अंग्रेजी व हिंदी माध्यम में कक्षा 6 से 12वीं तक बालक-बालिकाओं के प्रवेश प्रारंभ हैं। 11वीं में स्थायी प्रवेश भी होंगे। दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। कक्षा दस में पास होने वाले बालक-बालिका हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यम में प्रवेश ले सकते हैं। स्कूल में कम्यूटर लैब, अटल टिंकरिंग लैब, मिनी स्टेडियम, एनसीसी आदि हैं। स्कूल में कक्षा 11वीं में विज्ञान, वाणिज्य व व्यावसायिक वर्ग में प्रवेश चल रहे हैं। शहर के अन्य जीआईसी स्कूलों में भी प्रवेश चल रह...