बरेली, अगस्त 15 -- बरेली, राजकीय इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने झंडारोहण किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सभी ने देश की आजादी के लिए अपना बलिदान करने वाले शहीदों को याद किया। इसके साथ ही देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया। मेयर डॉ उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल के साथ ही कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, जिला अधिकारी अविनाश सिंह, सीडीओ देवयानी, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीख आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...