मुरादाबाद, जून 3 -- नगलिया जट के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में ग्रीष्मकालीन शिविर के 14 दिन सवेरे स्कूली बच्चों को योग कराया गया। इसके बाद छात्राओं ने दहेज प्रथा समाज पर अभिशाप विषय पर नाटक का आयोजन किया। छात्र-छात्राओं को पौष्टिक आहार लेने तथा संतुलित आहार लेने पर बल दिया गया। कहा कि इससे शरीर और मन दोनों ही को ही स्वस्थ रखा जा सकता है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी नरेश पाल सिंह के अलावा प्रधानाचार्य भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...