अमरोहा, दिसम्बर 31 -- अमरोहा। कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज में हुआ। शुभारंभ डीआईओएस डॉ.प्रवेश कुमार ने किया। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं नोडल शिक्षकों ने भी प्रतिभाग किया। नोडल शिक्षक एवं प्रधानाचार्य ने कैरियर हब की स्थापना, कैरियर क्लब का गठन, शिक्षक-अभिभावक बैठक, विद्यालय में आयोजित कैरियर मेला एवं पंख पत्रिका के मुद्रण से संबंधित गतिविधियों का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दिया। राज्य परियोजना द्वारा जनपदीय कार्यशाला में पांच बेस्ट प्रैक्टिसीज का चयन करने के लिए डीआईओएस की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया। समिति में जीआईसी प्रधानाचार्य ललित कुमार, डॉ.धर्म सिंह, राघवा खानम, शामिल हैं। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गजरौला प्रथम, पंडित ...