मुजफ्फर नगर, मई 23 -- राजकीय इंटर कालेज में 82 यूपी एनसीसी बटालियन मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में गुरुवार को एनसीसी के दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ किया गया। कैंप का शुभारंभ कैंप कमांडेंट कर्नल प्रवीण भाल ने कहा कि एनसीसी सैन्य विभाग का ही एक अभिन्न अंग है। इससे कैडेट्स में देश एवं समाज सेवा का जज्बा पैदा होता है। एनसीसी के ए,बी एवं सी प्रमाण-पत्र धारी कैडेट्स सेना सहित विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप के बारे में जानकारीदी। इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल नवीन पराशर, मेजर अरविंद कुमार, लेफ्टिनेंट नितिन कुमार, लेफ्टिनेंट नावेद अख्तर,चीफ ऑफिसर सतेन्द्र तोमर, चीफ आफिसर रमन सिंह,चीफ आफिसर विपिन कुमार, सैकिंड आफिसर वाजिद अली, फर्स्ट आफिसर जयवर्धन, सूबेदार म...