सीतापुर, अगस्त 15 -- सीतापुर, संवाददाता। शहर के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने देश की सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रीय ध्वज आदि के चित्र का निर्माण किया है। जीआईसी के प्राचार्य अशोक कुमार ने बताया ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों में अपने देश के प्रति प्रेम की भावना जागृत करने, देश की एकता अखंडता और संप्रभुता की रक्षा की भावना का विकास होता है। प्रतियोगिता के प्रभारी विद्यालय के शिक्षक रवि सक्सेना और प्रेम सोनी रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...