अयोध्या, सितम्बर 25 -- अयोध्या, संवाददाता। राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या के प्रांगण में 10 विषयों की शिक्षण अधिगम सामग्री की बुधवार को आयोजित प्रदर्शनी में जनपद अयोध्या के समस्त राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। टीएलएम बनाने में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब यह सभी विजेता मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन जीआईसी अयोध्या के प्रधानाचार्य ओंकारनाथ और जीआईसी ददेरा के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। निर्णायक की भूमिका डायट अयोध्या के प्रवक्ता विवेक पांडेय और ज्ञानेंद्र सिंह ने निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...