पिथौरागढ़, नवम्बर 22 -- मुनस्यारी। नगर में जोहार क्लब की ओर से पहली बार बालिकाओं के लिए आयोजित अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। प्रतियोगिता का निर्णायक मुकाबला जीआईसी मुनस्यारी और मारथोमा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मारथोमा की टीम आठ ओवरों में 58 रन ही बना सकी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीआईसी मुनस्यारी की टीम ने आसानी से एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह जीआईसी मुनस्यारी की टीम ने मारथोमा को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। जोहार क्लब अध्यक्ष केदार मर्तोलिया ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बच्चों की जीत पर प्रधानाचार्य हरीश नाथ, गौरव परिहार, राजेंती बंग्याल, कोच संतोषी, कलराज हरकोटिया, प्रीति, ज्योति पंत, स्वेता रस्तोगी आदि ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन...