नैनीताल, जून 15 -- नैनीताल। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार और राज्य स्वच्छ गंगा मिशन नमामि गंगे उत्तराखंड के तत्वावधान में रविवार को जीआईसी भूमियाधार में निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डीएसबी परिसर की छात्रा प्रिया आर्या छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास करा रही हैं। यह शिविर 21 मई से 21 जून तक चलेगा। बताया कि इस शिविर में प्रतिभागियों को योग के नियमित अभ्यास से होने वाले लाभों की जानकारी दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...