बलिया, जून 3 -- बलिया, हिन्दुस्तान टीम। जिले के चितबड़ागांव और बैरिया में क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है। सोमवार को चितबड़ागांव में आयोजित बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर स्टार बाउंड्री क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीआईसी बलिया और 11 बहेरी के बची हुआ। इसमें बहेरी की टीम विजयी रही। वहीं बाबा लक्ष्मण दास राष्ट्रीय इंटर कालेज बैरिया के मैदान पर आयोजित द्वाबा शहीद स्मारक रात्रिकालीन अंतर प्रांतीय क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में सोमवार की रात आजमगढ़ व गाज़ीपुर टीम मैच खेला गया। इसमें गाजीपुर की टीम ने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। चितबड़ागांव हिसं के अनुसार नगर के वार्ड नं. पांच ब्रह्मी बाबा नगर में आयोजित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर स्टार बाउंड्री क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को जीआईसी बलिया व 11 बहेरी के बीच खे...