अल्मोड़ा, फरवरी 17 -- रानीखेत, संवाददाता। समग्र शिक्षा अभियान के तहत सुदूरवर्ती जीआईसी नौगांव में कॅरियर एंड गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं से उज्जवल भविष्य के लिए लक्ष्य तय करने का आह्वान किया गया। प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने छात्र छात्राओं से रुचि व कौशल के अनुसार विषयों पर फोकस करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीर्ण विकास होता है। कार्यक्रम संयोजिका डा. वंदिता जोशी ने परीक्षाओं की तैयारी के बारे में जानकारी दी। एसबीआई के शाखा प्रबंधक जीवन चंद्र गुरुरानी ने कौशल के अनुसार आगे बढ़ने पर जोर दिया। एलोपैथिक अस्पताल काकड़ीघाट के चिकित्सक डा. आशीष मठपाल ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। संचालन ललित चंद्र पाठक ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...