चम्पावत, जून 3 -- चम्पावत। पुलिस और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जीआईसी धौन में नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर चलाए गए अभियान में छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों, नशा मुक्ति एवं अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वाले व्यक्तियों की गुप्त सूचना पुलिस को देने की अपील की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीम की ओर से छात्र-छात्राओं को उनके अधिकारों से अवगत कराया गया। साइबर अपराधों और उनसे बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...