अल्मोड़ा, मई 8 -- रानीखेत। जीआईसी देवलीखेत के दो छात्रों का चयन मुख्यमंत्री उदयमान छात्रवृत्ति योजना के लिए हुआ है। विद्यालय के छात्र मानस रावत का 8 से 9 आयु वर्ग में तथा छात्रा निकिता असवाल का लगातार तीसरे वर्ष 10 से 11 आयु वर्ग में इस योजना के लिए चयन हुआ है। दोनों प्रतिभाओं को प्रत्येक माह 15 सौ रूपये की छात्रवृत्ति एवं खेल किट सरकार की तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा। चयन पर खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र शाह, क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल आदि ने दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...