चम्पावत, जुलाई 11 -- लोहाघाट। पीएमश्री जीआईसी दिगालीचौड़ में इको क्लब फॉर मिशन लाइफ कार्यक्रम के तहत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य दीपा बोहरा की अध्यक्षता और इको क्लब प्रभारी सुशील जोशी के संचालन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने फलदार और छायादार पौधे लगाए। जिसमें अभिभावकों ने अपने पाल्यों के साथ पौध रोपण कर उसकी फोटा ईको क्लब पोर्टल पर अपलोड की। इस दौरान ईको क्लब सह प्रभारी नीरज नाथ ने एक पेड़ मां के नाम की अवधारणा और उद्देश्यों को बताया। उन्होने पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...