चम्पावत, अप्रैल 20 -- लोहाघाट। पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज राइका दिगालीचौड़ में विज्ञान प्रदर्शनी एवं शिक्षण अधिगम सामग्री कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करना और नवाचार की भावना को बढ़ावा देना था। प्रधानाचार्य डॉ. सुधाकर जोशी की अध्यक्षता और शिक्षक बृजेश सिंह ढेक के संचालन में प्रदर्शनी का शुभारंभ बिंडा तिवारी ग्राम प्रधान प्रशासक मोनू बिष्ट, एसएमसी अध्यक्ष कमला देवी, पीटीए अध्यक्ष रोशन ने किया। प्रदर्शनी में विद्यालय के कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों ने विभिन्न विषयों पर आधारित विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए, जिनमें पर्यावरण संरक्षण, सौर ऊर्जा, जल संरक्षण, रोबोटिक्स, कृषि नवाचार तथा स्वास्थ्य और तकनीक से जुड़े प्रोजेक्ट प्रमुख रूप से शामिल थे।

हिंदी हिन्द...