नैनीताल, जुलाई 9 -- गरमपानी, संवाददाता। बेतालघाट ब्लॉक के राइंका ताड़ीखेत को राइंका लोहली में मर्ज करने के फैसले पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। बुधवार को आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया। मालिकाना हक संघर्ष समिति ने श्री कैंची धाम तहसील के एसडीएम से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। कहा कि ताड़ीखेत से लोहली तक का भाग घने जंगल से घिरा है। जिसमें आए दिन जंगली जानवरों का भय बना रहता है। ऐसे में बच्चों को खतरनाक जंगल से भेजना सही नहीं होगा। ग्रामीणों ने चेताया कि यदि प्रशासन ने जल्द इस आदेश को रद नहीं किया, तो उग्र आंदोलन करेंगे। इस दौरान केदार लाल, गोपाल राम, रमेश चंद्र, दयाल राम, ललित प्रसाद, प्रकाश चंद्र, हेम चंद्र, डुंगर लाल, मुकेश कुमार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...