देवरिया, जून 9 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, टीला-टाली, देसही देवरिया में आयोजित समर कैंप में जमकर हंसी के फव्वारे छूटे। भोजपुरी कवि बादशाह प्रेमी और मुन्ना मवाली के कविता पर छात्र-छात्राओं ने जमकर लुत्फ उठाया। प्राणायाम एवं योग अभ्यास के बाद विराम के समय छात्र छात्र-छात्राओं ने लोकगीत एवं लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। प्रधानाचार्य राणा प्रताप सिंह, अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी कवि बादशाह प्रेमी और मुन्ना मवाली ने सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत कराई। बादशाह प्रेमी ने अपनी सशक्त कविता प्रस्तुति से न केवल सबको मंत्रमुग्ध किया, बल्कि विद्यार्थियों को उनके भविष्य हेतु प्रेरित भी किया। वैवाहिक समारोह में भोजन करने के बफर सिस्टम पर बादशाह प्रेमी ने कुकुर भोज कविता से जमकर ...