श्रीनगर, अप्रैल 29 -- कारगिल शहीद कुलदीप सिंह राजकीय इंटर कालेज, खंडाह के कौशलता कार्यक्रम के तहत आयोजित शैक्षिक भ्रमण में कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं ने आरबी इंटरप्राइजेज, खण्डाह का शैक्षिक भ्रमण किया। प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद किमोठी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में उद्यमी मानसिकता का विकास विद्यार्थी जीवन में ही करना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में राजकीय इंटर कालेज खंडाह के छात्रों का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्रों ने आरबी. इंटरप्राइजेज में निर्मित उत्पादों, जैसे बिस्कुट, केक, क्रीम रोल समेत अन्य बेकरी आइटम्स एवं मिनरल वाटर प्रोजेक्ट का नजदीक से अवलोकन किया। उन्होंने इन उत्पादों की निर्माण प्रक्रिया को जाना और अपनी जिज्ञासाओं के उत्तर भी प्राप्त किए। संस्...