पिथौरागढ़, अप्रैल 7 -- पिथौरागढ़। नगर के जीआईसी क्षेत्र में हो रही पानी की समस्या को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन ने जल संस्थान से दूर करने की मांग की है। संगठन के उपाध्यक्ष राजेश मोहन उप्रेती ने जल संस्थान ईई सुरेश जोशी को ज्ञापन दिया। इस दौरान उप्रेती ने कहा कि जब से पांडेगांव पुल से पुरानी लाइन से कुजौली क्षेत्र को जोड़ा गया है। जीआईसी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति चरमरा गई है। कहा कि लंबे समय से लोग बजेटी पेयजल टैंक से नई लाइन जोड़ने की मांग उठा रहे हैं, लेकिन राहत नहीं मिल रही। ईई ने बताया कि नई लाइन के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा है। स्वीकृत मिलने के बाद नई पेयजल लाइन बिछाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...