टिहरी, अगस्त 4 -- विकासखंड जौनपुर की पट्टी पालीगाड़ में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) क्यारी का मुख्य भवन अब तक नहीं बन पाया है। इंटर कॉलेज को उच्चीकृत हुए 13 साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी यह संस्थान जूनियर हाई स्कूल के 1988 में बने जर्जर भवन में संचालित हो रहा है। विद्यालय में विज्ञान वर्ग की सुविधा नहीं होने से छात्रों को 32 किलोमीटर दूर थत्यूड़ जाकर पढ़ाई करनी पड़ती है। इससे अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी पड़ रहा है। स्थानीय लोग लंबे समय से मुख्य भवन निर्माण और विज्ञान वर्ग की स्वीकृति की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभागीय उदासीनता अब भी बनी हुई है। 13 वर्षों से जर्जर भवन में पढ़ रहे छात्र जीआईसी क्यारी को वर्ष 2011-12 में इंटर कॉलेज के रूप में उच्चीकृत किया गया था। लेकिन तब से यह संस्थान जूनियर हाई स्कूल के पुराने और जर्जर भवन में...