पीलीभीत, सितम्बर 1 -- पीलीभीत। ईको क्लब के मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने एवं पर्यावरण संरक्षण जागरुकता कार्यक्रम में कालेज के प्रतिभाग न करने पर जनपद के सात राजकीय इंटर कालेज और राजकीय हाईस्कूल के प्रधानाचार्यों का स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इन सभी प्रधानाचार्यों से अपना जवाब देने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में पत्र जारी कर दिए गए। पिछले दिनों शहर के गांधी प्रेक्षागृह में ईको क्लब की ओर से मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने एवं पर्यावरण संरक्षण जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें जनपद के ईको क्लब के प्रभारी शिक्षक और बच्चों ने प्रतिभाग किया था। जनपद के सात राजकीय इंटर कालेजों से प्रतिभागिता नहीं की गई, जिसमें राजकीय बालिका इंटर कालेज पूरनपुर, राजकीय इंटर कालेज न्यूरिया, राजकीय बालिका इंटर कालेज बिलसंडा, राजकीय हाईस्कूल मुरैना गौड़ी, राजकीय...