लखीमपुरखीरी, फरवरी 20 -- लखीमपुर में राजकीय इंटर कॉलेज के पास नजूल की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। गुरुवार को एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह की अगुआई में नगर पालिका की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस जमीन पर बनी दो पक्की दुकानों को ध्वस्त कर दिया। लंबे समय से चर्चा में रहे इस अतिक्रमण को हटाने के लिए पहले कई नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस के बावजूद अवैध अतिक्रमण को न हटाने के बाद प्रशासन ने बलपूर्वक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर अवैध रूप से करे गए निर्माण को ध्वस्त कर दिया। बताते चले राजकीय इंटर के पास पड़ी नजूल की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर मामला काफी दिनों से सुर्खियों में था। गुरुवार को एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह की अगुआई में इस जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। नगर पालिका ईओ संजय कुमार ने ब...