कानपुर, नवम्बर 17 -- छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) का सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज, उन्नाव के छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण किया। कक्षा 10 और 12 के 117 छात्रों ने शैक्षिक भ्रमण किया। इस शैक्षिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं ने कैम्पस के बेसिक साइंस, मनोविज्ञान विभाग में जाकर शिक्षा व्यवस्था को देखा और विभाग से संबंधित शैक्षणिक कार्यप्रणाली की जानकारी ली। छात्रों ने विभाग की लैब व तकनीकी उपकरणों को जाना। विभाग के प्रोफेसरों ने स्नातक में कोर्स चयन करने की सलाह भी दी। छात्रों ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का भी भ्रमण किया। विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिवाकर अवस्थी व राजकीय इंटर कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक गिरीश चंद्र शुक्ला, उदित नारायण शर्मा, साधना दीक्षित, श्रीकृष्ण आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...