अयोध्या, जनवरी 9 -- अयोध्या, संवाददाता। राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या के सभा कक्ष में शुक्रवार को विद्यालय के छात्रों को अग्नि सुरक्षा के टिप्स दिये गए। विद्यालय के सिक्योरिटी ट्रेड के शिक्षक अजय कुमार के सहयोग से अग्निशमन विभाग से आए हुए दीवान जय मूर्ति यादव ने व्याख्यान के माध्यम से विद्यालय के छात्रों और एनसीसी कैडेटों को अग्नि सुरक्षा विषय के संबंध में विशिष्ट तथ्यों से अवगत कराया। अपने व्याख्यान में उन्होंने विभिन्न प्रकार के पदार्थों से लगने वाली आग के बारे में और उससे बचाव के अलग-अलग तरीकों पर विशेष प्रकाश डाला। इसमें शार्ट सर्किट,ज्वलनशील पदार्थ में विस्फोट, गैस लीक से सिलेंडर और जंगलों में अत्यधिक गर्मी के कारण आग लगना आदि के बारे में विस्तार से बच्चों को जानकारी प्रदान की गई। उसके बाद अलग-अलग कारणों से लगने वाली आग को बुझाने और उससे...