रुडकी, मार्च 24 -- नगर के पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के आठ छात्रों का स्किल एजुकेशन जॉब फेयर के लिए चयन हुआ है। इसके अलावा विद्यायल के आटोमोटिव वर्ग के पांच छात्रों का अशोक लीलैंड पंतनगर में चयन हुआ है। इनके चयनित होने पर शिक्षा मंत्री ने इन्हें सम्मानित किया है। विद्यालय पहुंचने पर इन छात्रों का स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य सुबोध मालिक ने बताया कि हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज देहरादून में कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इसमें उनके विद्यालय के कक्षा 12 के छात्रों ने स्किल एजुकेशन जॉब फेयर में चयनित होने के लिए ट्रायल दिया था। इसमें विद्यालय के आठ छात्रों का चयन किया गया है। इसके अलावा आटोमोटिव के पांच छात्रों का अशोक लीलैंड पंतनगर में चयन हुआ है। इसके साथ ही आईटी में तीन छात्रों का ग्रीन कॉल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर नोएडा...