अंबेडकर नगर, सितम्बर 26 -- अम्बेडकरनगर। राजकीय इंटर कालेज अकबरपुर की इंटरमीडिएट की छात्रा मधु विश्वकर्मा पुत्री राजितराम निवासी कटरिया याकूबपुर ने शुक्रवार को एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक बनकर जनसुनवाई की। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने छात्रा का हौसला बढ़ाया और पुलिस की कार्यशैली से परिचित कराया। मधु ने फरियादियों से बात की और उनके प्रार्थना पत्र लिए। कार्यभार संभालते हुए मधु ने महिला सुरक्षा, बालिकाओं की शिक्षा तथा अपराध नियंत्रण जैसे विषयों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। कार्यक्रम में विद्यालय की 25 छात्राओं के साथ शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। इस मौके पर एएसपी पश्चिमी हरेंद्र कुमार, एएसपी पूर्वी श्याम देव, प्रतिसार निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक शिवांगी त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद रहे। महरुआ पुलिस ने चौपाल लगाई:मिशन शक्ति के तहत महरुआ था...