चम्पावत, मई 1 -- लोहाघाट। जीआईसी लोहाघाट का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। शुभारंभ मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने किया। इस दौरान बोर्ड परीक्षा और विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में 23वां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र चंदन जोशी और विभिन्न शैक्षिक, खेलकूद, विज्ञान, एनसीसी, स्काउट प्रतियोगिता में अव्वल आए छात्रों को सम्मानित किया। मोटे अनाज के स्टॉल लगाए गए। पूर्व जिपं सदस्य सचिन जोशी को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे ने बताया कि भुवन सिंह को सर्वश्रेष्ठ छात्र चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...