प्रयागराज, सितम्बर 12 -- राजकीय इंटर कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित जिलास्तरीय बैंड प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया। बालक वर्ग में मेजबान जीआईसी प्रथम और भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग पाइप बैंड में ज्वाला देवी इंटर कॉलेज प्रथम एवं ब्रास बैंड में जीजीआईसी सिविल लाइंस प्रथम रहे। निर्णायक मंडल में डॉ. आकांक्षा केशरी, फिरोज आलम खान और नंद शामिल रहे। दिलीप दिवाकर एवं डॉ. पूनम ने अतिथियों का स्काउट स्कार्फ लगाकर स्वागत किया। उपप्रधानाचार्य अब्दुल कादिर व वंशराज, निशा सिंह, रेखा देवी, वंदना विश्वकर्मा, सविता गुप्ता, राकेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे। संचालन कमल सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...