नोएडा, दिसम्बर 18 -- नोएडा। सेक्टर-38ए स्थित जीआईपी मॉल के एंटरटेनमेंट सिटी में दिव्यांगता जागरूकता मास के अंतर्गत शंकरा स्पेशल स्कूल नोएडा के सहयोग से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका संचालन नोएडा के शंकरा स्पेशल स्कूल की निदेशक सुजाता नारायण स्वामी व शोभित जैन द्वारा किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य जीआईपी मॉल, गार्डेन्स गैलेरिया मॉल और वर्ल्ड ऑफ वंडर में आने वाले दिव्यांगजनों को सम्मानजनक, सुरक्षित और सुखद अनुभव प्रदान करने को लेकर कर्मचारियों को संवेदनशील बनाना रहा। इसमें विशेष रूप से पार्किंग, सुरक्षा, ऑपरेशन एवं प्रशासनिक विभाग के कर्मचारियों ने सहभागिता की। वक्ताओं ने सरल और संवेदनशील तरीके से दिव्यांगता से जुड़े विषयों पर प्रकाश डालते हुए दिव्यांगजनों की गरिमा बनाए रखने के साथ सहयोग करने का संदेश दिया। कार्यशाला के समाप...