गोरखपुर, मई 7 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता जीआईएस सर्वे को लेकर लोगों की आपत्तियों के निस्तारण के लिए नगर निगम इस महीने के दूसरे और चौथे शुक्रवार को शिविर लगाएगा। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह के मुताबिक आपत्तियों का निस्तारण नहीं होने से जीआईएस बिल अपडेट नहीं हो पा रहा जिससे करदाताओं को छूट का लाभ भी नहीं मिल रहा। उन्होंने बताया कि जोन एक व तीन के लिए नगर निगम मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में, जोन दो में लालडिग्गी स्थित जोनल कार्यालय, जोन चार में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस नगर स्थित जोनल कार्यालय और जोन पांच में शाहपुर थाना स्थित डॉ. इन्क्लेव जोनल कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा। शिविर में अधिकारी, पार्षद व कर विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...