सहारनपुर, जुलाई 29 -- सहारनपुर। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से जुड़े व्यापारी भाजपा पार्षदों से मिले और जीआईएस सर्वे को निरस्त कराने के लिए समर्थन मांगा। दरअसल रविवार को व्यापार मंडल की बैठक में जीआईएस सर्वे को निरस्त कराने की मांग को लेकर पार्षदों से समर्थन मांगने का निर्णय लिया गया था। प्रथम चरण मे पार्षद दल नेता मुकेश गक्खड़, वार्ड 29 के पार्षद दीपक रहेजा और वार्ड 40 के पार्षद राजेंद्र कोहली को ज्ञापन सौंपकर समर्थन मांगा गया। संगठन अध्यक्ष विवेक मनोचा और वरिष्ठ महामंत्री सरदार सुरेंद्र मोहन चावला ने बताया कि संगठन द्वारा लगातर जीआईएस सर्वे के विरोध में अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम पार्षद सर्वे को निरस्त करवाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए नगर निगम पार्षदों से समर्थन मांगने का निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...