सहारनपुर, जुलाई 4 -- सहारनपुर सर्वदलीय संघर्ष समिति के कार्यालय में बैठक का आयोजन किया, जिसमें जीआईएस सर्वे के अंतर्गत बढ़ाए गृहकर-जलकर को अनुचित बताया और हुंकार भरते हुए जीआईएस सर्वे को निरस्त करने की मांग की। साथ ही प्रवर्तन दल द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन की जांच के नाम पर व्यापारियों के साथ अभद्रता और मारपीट का विरोध किया गया। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। संस्था के अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि नगर निगम द्वारा किये गये जीआईएस के सर्वे के माध्यम से हाउस टैक्स बढ़ा कर जनता का आर्थिक उत्पीड़न किया जा रहा है। व्यापारी नेता यशपाल मैनी ने जीआईएस सर्वे के विरोध में आंदोलन करने के लिए रणनीति बनाने की मांग की। समाज सेवी महेंद्र तनेजा ने हकीकत नगर में बनाए जा रही स्मार्ट रोड के भौतिक सत्यापान का मुद्दा उठाया। पार्षद पुनी...