मेरठ, जुलाई 19 -- गृहकर कर को लेकर नगर निगम के द्वारा कराए गए जीआईएस सर्वे की अनियमिताओं को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ टाउन हाल नगरायुक्त कार्यालय पर नगरायुक्त को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन देते हुए कहा कि जीआईएस सर्वे के अनुसार जो सर्वे कर गृहकर लगाया गया है वह गलत है। जीआईएस सर्वे को लेकर कहा कि मनमाने तरीके से लागू करा रहे हैं, उस सर्वे को लागू कराने के तौर तरीकों पर आपत्ति दर्ज करायी। नगरायुक्त को ज्ञापन देते हुए जो जीआईएस सर्वे में खामियां है उन्हें दूर कराकर भवन स्वामी का राहत दी जाए। जीआईएस सर्वे की खामियों को जल्द दूर नहीं कराया गया तो नगर निगम में आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...