सहारनपुर, जुलाई 30 -- सहारनपुर नगरायुक्त शिपू गिरि गुरुवार से जीआईएस सर्वे से संबंधित आपत्तियों के निस्तारण की रोजाना समीक्षा करेंगे। निस्तारण कार्य में धीमी गति पर नाराजगी जताई और इस कार्य में तेजी लाने के लिए टैक्स विभाग के सभी कर्मचारियों के अवकाश तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए। नगरायुक्त ने बुधवार को टैक्स विभाग का करीब डेढ़ घंटे तक गहन निरीक्षण किया और सभी पटल पर जाकर लिपिकों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पाया कि कार्य तो हो रहा है, लेकिन उसमें अपेक्षित गति नहीं है। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि आपत्तियों से संबंधित जानकारी एक व्यवस्थित रजिस्टर में तिथि, वार्ड और जोनवार दर्ज की जाए। उन्होंने सभी फाइलें ई-ऑफिस प्रणाली पर संचालित करने और ई-ऑफिस कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारिय...